Episode 340 - Normal बातें । How does the election affect public transport and travelling ?
Description
चुनाव का समय जैसे ही आता है बहुत सारी चीज अस्त व्यस्त होने लगते हैं । क्योंकि बहुत बड़ी मात्रा में सार्वजनिक यातायात अधिकारियों के द्वारा जप्त कर लिए जाते हैं । और जब भी ऐसा होता है तो कई लोग इसे क्षतिग्रस्त होते हैं । क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं जो की एक दिन का कमाते हैं और दूसरे दिन तक ही उनके घर का चूल्हा चलता है ।
पॉडकास्ट एपिसोड में हम चुनाव के बारे में बात करने वाले हैं हम यह बात करने वाले हैं कि
कुछ लोगों के कारण कई लोगों को बहुत ज्यादा तकलीफ होती है?
ज्यादा भाड़ा देकर एक जगह से दूसरी जगह जाना कैसे ?
आज घर चूल्हा कैसे चलेगा?
लोगों पर इसका क्या असर पड़ता है ?
यातायात पर क्या इसका असर पड़ता है ?
अगर किसी को घूमने जाना है तो क्या करना होगा ?
बाजार जाकर कुछ खरीदना है तो क्या होगा ?
अगर किसी को हॉस्पिटल जाना है तो क्या होगा
चुनाव के समय क्या होता है ?
चुनाव के समय लोग अपना व्यवस्था कैसे करते हैं ?
लोग अपने खाने की व्यवस्था कैसे करते हैं ?
लोग अपने रहने की व्यवस्था कैसे करते हैं ?
लोग किस प्रकार क्षतिग्रस्त होते हैं चुनाव के कारण ?
लोगों को ज्यादा भाड़ा देकर एक जगह से दूसरे जगह जाना पड़ता है कैसे ?
चुनाव के समय बहुत सारे लोग बहुत सारे तरीके से क्षतिग्रस्त होते हैं उन्हें में से कुछ चीज मैं इस पॉडकास्ट एपिसोड में बात करूंगा और फिलहाल आप हमें सुनेंगे और हमें मौका देंगे अपने से जुड़ने का, और हम सभी विषय वस्तु पर ध्यान भी देंगे और आपसे अच्छे से बात करेंगे ।
Like comment share subscribe follow 5 star rating जरूर से जरूर कीजिएगा और आप हमेशा हमारे साथ बने रहिएगा ।