Episode 341 - Normal बातें । How Some candidates are leaving their relatives and giving up their source of income to contest elections ?
Description
हम सभी इस पॉडकास्ट एपिसोड में कुछ ऐसे लोगों की बात करने वाले हैं जिन्होंने इलेक्शन में भाग लेने के लिए इलेक्शन में प्रत्याशी के रूप में खड़े होने के लिए हर एक चीज को दांव पर लगा दिया चाहे वह रिश्ता हो चाहे वह नातेदार हो या फिर कमाने का जरिया ।
इलेक्शन में प्रत्याशी के रूप में कैसे कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदार अपने नातेदारों को छोड़ दिया यहां तक की कमाने का जरिया को भी दाव पर लगा दिया ।
बाकी की बातें आप इस पॉडकास्ट एपिसोड में सुनेंगे और मुझे ऐसा लगता है कि ऐसा होना नहीं चाहिए था परंतु हो चुका ।
मैंने कोशिश की है की पूरी की पूरी बात आपके सामने रखी है क्योंकि हम इलेक्शन के बारे में बात कर रहे हैं और इलेक्शन जो होता है ना वह बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव और जरूरी मुद्दाहोता है ।
जो भी मैंने पॉडकास्ट एपिसोड में बोला है उसकी जिम्मेदारी मैं लेटा हूं और वही चीज बोला है जो मेरा आंखों के सामने है ।
How are people leaving their relationships, connections and even their means of earning to contest elections?
How a teacher helped children learn to study despite forgetting small things ?
जब बच्चे छोटी-छोटी चीजों को भूलने लग जाए हजार बार बताने के बावजूद तब क्या करना चाहिए किस तरीके से उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे बच्चों को एक...
Published 11/30/24
How should a teacher ensure that a student becomes good at studies and concentrates on his studies?
पॉडकास्ट एपिसोड में हम यह देख रहे होंगे लाइव की टीचर कैसे स्टूडेंट को पढ़ रहा है पढ़ते वक्त वह कौन-कौन सी बातें कह रहा है क्योंकि सारी की सारी बातें उसे स्टूडेंट के हिसाब से की बच्चा कम से कम पढ़...
Published 11/29/24