रवीश कुमार का प्राइम टाइम : विपक्ष सरकार को काम नहीं करने दे रहा या सरकार विपक्ष का काम रोक रही
Listen now
Description
मंगलवार और बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष आक्रामक दिखा. मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दस बार स्थगित करनी पड़ी और बुधवार को लोकसभा में पेपर फाड़ने की घटना हुई. राज्यसभा में भी विपक्ष इस बात को लेकर आक्रामक है कि सरकार स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराए. अगर सरकार विपक्ष की मांग मान लेती और पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा करा लेती तो विपक्ष को रोज़ रोज़ आक्रामक होने का मौका नहीं मिलता. स्थगन प्रस्ताव विपक्ष का अधिकार है. सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा की बात तो करती है लेकिन किसी भी नियम के तहत चर्चा की बात नहीं करती है. जब सरकार पाक साफ है और बहुमत से लबालब है तो फिर किसी भी नियम के तहत चर्चा से पेगासस पर चर्चा से क्यों इंकार करती है. सरकार कहती है कि आईटी मंत्री का जवाब काफी है और उनके जवाब की कॉपी तृणमूल के सांसद ने फाड़ दी. डेरेक ओ ब्रायन ने आज आरोप लगाया कि राज्य सभा में जब विपक्ष ने आवाज उठाने की कोशिश की तो उसके प्रसारण को रोका गया.
More Episodes
पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद में देश का अब तक का सबसे बड़ा रोड शो किया. पीएम नरेंद्र मोदी का यह रोड शो करीब 50 किलोमीटर का था.
Published 12/01/22
Published 12/01/22
चीन में इस समय लोग सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. लोग सरकार की ‘जीरो कोविड नीति’ का विरोध कर रहे हैं.
Published 11/30/22