Online Blogging se paise kaise kamaye in Hindi | ब्लॉगिंग क्या है | Hindi podcast
Listen now
Description
इससे पहले हम यह जाने की blogging se paise kaise kamaye , उससे पहले हमे यह जानना जरूरी है की blogging kya hai , ब्लॉगिंग कैसे करते हैं , दरसल ब्लॉगिंग उन सभी कार्यों का समूह है जो की एक पेशेवर ब्लॉगर द्वारा अपने ब्लॉग को  संचालित करने के लिए लिए जाते हैं , दूसरे शब्दों में किसी ब्लॉग को पेशेवर तरिके से किसी ब्लॉगर द्वारा संचालित किये जाने के कार्य को ब्लॉगिंग कहा जाता है या ब्लॉगिंग एक पेशेवर ब्लॉगर द्वारा किये जाने वाला कार्य है , जैसे ब्लॉग पोस्ट करना , ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग करना , Blog SEO  , बैकलिंकिंग, मार्केटिंग आदि।
More Episodes
एक बार नेगी दा को बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्म में गाने का प्रस्ताव दिया तो Narendra Singh Negi जी ने यह कह कर ठुकरा दिया की इस गीत का पहाड़ों से दूर दूर तक कोई लेना देना ही नहीं है।  यही नहीं USA, Australia, Canada, New Zealand, Muscat, Oman, Bahrain,...
Published 03/13/22