Episode 376 - Normal बातें । हम सब अपनी सीखने की क्षमता को कैसे बढ़ा सकते हैं? । समय का सदुपयोग कैसे कर सकते हैं?
Listen now
Description
How can we all increase our learning capacity? How can we use our time effectively? हम सब अपनी सीखने की क्षमता को कैसे बढ़ा सकते हैं? । समय का सदुपयोग कैसे कर सकते हैं? कई प्रकार की किताबें, शिक्षक, विद्यार्थी जीवन और कुछ लोग भी हमें शायद सही चीज सीख पाए पर सुबह का समय हमें हर कुछ सीखने का एक मौका देता है । सुबह का समय हमें हर कुछ दे सकता है जो भी हम चाहे । पॉडकास्ट एपिसोड में हम यह जानने की कोशिश करेंगे की कई सीखना क्यों जरूरी है । क्या है ना कि समय और सीखने की चाहत ठीक है दोनों ही एक दूसरे के समानुपाती हैं और मुझे ऐसा लगता है कि हमें दोनों ही चीजों का सदुपयोग करना चाहिए इस्तेमाल करना चाहिए और वह भी बहुत बड़े पैमाने पर इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम यह जानेंगे पुरी की पूरी बात जाने की कोशिश करेंगे बहुत सारे उदाहरण है और कई ऐसी चीज है जो कि आप जानते होंगे ठीक है परंतु फिलहाल मैं कोशिश किया कि हां आपको इस चीज का इस्तेमाल करते हुए कुछ सिखाया जाए कुछ बताया जाए ठीक है क्योंकि घर पर ही वह सारी की सारी चीज हो रही होती हैं और हमारा ध्यान उसे पर जो है जाता तो है और शायद हम कुछ सीख पाते हैं यहां पर जो है मैं सारी की सारी बातों को आपके सामने रख रहा हूं और कोशिश कर रहा हूं कि आप कुछ सीख सके ठीक है आपको सिखाया जा सके मेरे लिए भी नया है और आपके लिए भी नया है । पुरी की पूरी बात यह है कि मैं इस एपिसोड मैं हम लोग सिर्फ और सिर्फ समय और काम करने की क्षमता कम करने का समय अपने बारे में लोगों के बारे में और कुछ सीखने की कोशिश कर रहे होंगे ठीक है क्योंकि समय और काम करने की चाहत ठीक है बहुत जरूरी है और अच्छा काम करना बहुत जरूरी है । हम यहां पर कई प्रश्नों के उत्तर भी जानेंगे जैसे की किताबें क्यों जरूरी है ? शिक्षक का महत्व क्या है ? माता-पिता जी के कहने पर सुबह उठकर क्या करना चाहिए ? शिक्षक गुरु जीवन में क्यों आवश्यक है ? व
More Episodes
Published 11/28/24
How can the goodness of India make you all-rounder? Why is it necessary to visit and see Indian religious places? कुंभ मेला :- गंगा जमुना सरस्वती संगम (प्रयागराज) हम सभी पॉडकास्ट एपिसोड में बहुत सारी बातों को जानेंगे पहचानेंगे सीखने कोशिश करेंगे मुख्यतः जानेंगे कि भारत में आपको क्यों आना...
Published 11/27/24
How are my tastes changing the way I look at people in life? खुद का बनाया हुआ खाना भी अब बहुत अच्छा लगने लगा है दूसरों की अपेक्षा चाहे वह मेरी मम्मी ही क्यों ना हो चाचा ही क्यों ना हो दादी ही क्यों ना हो बहन ही क्यों ना हो । भारत में प्रदूषण को देखते हुए भी मुझे कई ऐसे विचार आ चुके हैं जिससे...
Published 11/26/24