Rajkot Fire News: 'मौत के गेमिंग जोन' में किसकी लापरवाही? वजह सामने आई
Listen now
Description
बच्चे यहां आए तो थे अपनी खुशियां तलाशने लेकिन उन्हे क्या पता की मौत उनकी तलाश में बैठी हुई है...जी हां गुजरात के शहर राजकोट के एक मॉल में टीआरपी नाम के गेम ज़ोन में हुए अग्निकांड में अब तक 28 लोगों की लाशें मिल चुकी हैं...इनमें से 25 मरने वालों की पहचान हो चुकी है और उनमें चार 12 साल से कम उम्र के बच्चे हैं...अब तो इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत:संज्ञान ले लिया..लेकिन इस खतरनाक कांड के पीछे किसकी और किस हद तक लापरवाही है ये अब हादसे के 24 घंटे बाद सामने आने लगा है....
More Episodes
गुजरात में प्रमोशन पाने की इच्छा में की-मैन सुभाष ने रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट निकाली और उसे वहीं पटरी पर छोड़ दी । इसके बाद ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया और कुछ ही देर के बाद ये परिचालन फिर से शुरु कर दिया गया था । पुलिस ने की मैन सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है ।...
Published 09/23/24
Published 09/23/24
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक महिला ने एक डॉक्टर पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया । मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ जिसके बाद महिला और उसका एक साथी डॉक्टर मिलकर एक उस डॉक्टर को ब्लैकमेल करने लगे । पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि ये मामला झूठा है लेकिन इसके बाद भी महिला नहीं रुकी । उसने डॉक्टर के...
Published 08/27/24