Rajesh Khanna पर सालों बाद खुलकर बोले Ranjeet, उस दौर में होने वाली पार्टी का सुनाया किस्सा। TBR
Description
राजेश खन्ना पार्टी में पूरी बोतल पी जाया करते थे लेकिन अगले दिन समय पर काम पर पहुंचते थे. राजेश खन्ना पार्टी के जितने शौकीन थे काम को लेकर भी उतने ही पैशनेट थे. रातभर पार्टी करने के बाद भी वो अगले दिन कई-कई फिल्मों की शूटिंग करने पहुंच जाते थे और यही बात उनको सबसे अलग बनाती थी. रंजीत ने राजेश खन्न के बारे में बताया कि आमतौर पर जब हम लोग पार्टी करते थे तो अगले दिन 2 बजे तक नींद नहीं खुलती थी लेकिन वो 10 बजे की शिफ्ट में पहुंच जाते थे. उनका ब्रेकफास्ट, लंचटाइम और डिनर सभी का एक टाइम था जिसे वो समय-समय पर पूरा किया करते थे. सुनिए पूरा किस्सा।
सोनिया गांधी जब पहली बार भारत आईं तो वो राजीव गांधी की पत्नी बनने से पहले अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर पर उनकी बेटी बनकर रुकीं. यहीं पर उन्होंने हिन्दुस्तानी सभ्यता सीखी. हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन ने ही सोनिया गांधी का कन्यादान किया था. सोनिया तब अमिताभ को अपना...
Published 11/07/24
राजेश खन्ना पर साल 1973 में BBC ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई Bombay Superstar जिसने राजेश खन्ना के सुनहरे दौर का आंखों देखा हाल बताया। सुनिए पूरा किस्सा।
#rajeshkhanna #superstar #podcast #thebollywoodradio #podcasting
Published 10/25/24