Rajesh Khanna पर सालों बाद बोलीं Farida Jalal, कहा - दिल के अच्छे मगर घमंडी थे राजेश खन्ना । TBR
Description
एक इंटरव्यू में फरीदा जलाल कहती हैं कि आराधना के बाद राजेश खन्ना 'द राजेश खन्ना' बन गए थे। शूटिंग के दौरान मैंने उनके ऊपर उतना ध्यान नहीं दिया, इसलिए वो मुझसे नाराज हो गए थे। मैं अपनी ही दुनिया में रहती थी। लेकिन वो वास्तव में बहुत अच्छे एक्टर थे। फरीदा जलाल ने राजेश खन्ना के स्टारडम पर भी बात की। उन्होंने कहा- मैं देखती थी कि लोग कैसे उनके लिए पागल हैं। लड़कियां उनके पैरों में गिर रही हैं। वो सब उनसे अपनी बाहों और चेहरे पर ऑटोग्राफ ले रही हैं। मुझे ये सब देखकर अच्छा नहीं लगता था। वो घमंड से मेरी तरफ देखते और कहते 'देखा'? उनके जैसा स्टारडम मैंने कभी नहीं देखा।
सोनिया गांधी जब पहली बार भारत आईं तो वो राजीव गांधी की पत्नी बनने से पहले अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर पर उनकी बेटी बनकर रुकीं. यहीं पर उन्होंने हिन्दुस्तानी सभ्यता सीखी. हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन ने ही सोनिया गांधी का कन्यादान किया था. सोनिया तब अमिताभ को अपना...
Published 11/07/24
राजेश खन्ना पर साल 1973 में BBC ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई Bombay Superstar जिसने राजेश खन्ना के सुनहरे दौर का आंखों देखा हाल बताया। सुनिए पूरा किस्सा।
#rajeshkhanna #superstar #podcast #thebollywoodradio #podcasting
Published 10/25/24