Episode 44 अपनी प्रतिभा का विकास करिए
Listen now
Description
इस अध्याय में रोबिन शर्मा जी ने बताया है की सबसे बड़ा दुख या त्रासदी मृत्यु नहीं है अपितु अपनी क्षमता से कम जीना है ईश्वर ने हम सबके ह्रदय में अनुपम प्रतिभा छिपा कर हमें भेजा है लेकिन हम अक्सर खुद की कमजोरियों पर है ध्यान लगाए रहते है । हमारा अपनी क्षमताओं से कम जीना हमारे लिए ही नहीं बल्कि इस दुनिया के लिए भी अच्छा नहीं है क्योंकि हम अपनी प्रतिभाओं का विकास करके इस दुनिया के भले के लिए भी अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते है ।अतः हमें स्वयं पर विश्वास रख कर अपनी प्रतिभा का विकास करते रहना चाहिए।
More Episodes
इस अध्याय में बताया गया है की अगर हम अपने पुस्तकालय में महान लोगो की किताबे रखेंगे तो आप उनके कार्यों से सीखेंगे और जीवन में बेहतर कार्य करेंगे और परिपूर्ण जीवन जिएंगे।
Published 07/19/23
आप किसी भी पेशे में हो आपका काम समाज और राष्ट्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अतः हमें निरंतर अपने कार्य को अच्छे से करना चाहिए।
Published 07/18/23