हिंदी - "ईश्वर ने हम सब को बनाया".mp3
Listen now
Description
Hindi - "God Made Us All".mp3 / mp3."الهندية - "الله جعلنا كلنا  // यूहन्ना Chapter 11. आदि में वचन या, और वचन परमेश्वर के साय या, और वचन परमेश्वर या।2. यही आदि में परमेश्वर के साय या।3. सब कुछ उसी के द्वारा उत्‍पन्न हुआ और जो कुछ उत्‍पन्न हुआ है, उस में से कोई भी वस्‍तु उसके बिना उत्‍पन्न न हुई।4. उस में जीवन या; और वह जीवन मुनष्योंकी ज्योति यी।5. और ज्योति अन्‍धकार में चमकती है; और अन्‍धकार ने उसे ग्रहण न किया।6. एक मनुष्य परमेश्वर की ओर से आ उपस्यित हुआ जिस का नाम यूहन्ना या।7. यह गवाही देने आया, कि ज्योति की गवाही दे, ताकि सब उसके द्वारा विश्वास लाएं।8. वह आप तो वह ज्योति न या, परन्‍तु उस ज्योति की गवाही देने के लिथे आया या।9. सच्‍ची ज्योति जो हर एक मनुष्य को प्रकाशित करती है, जगत में आनेवाली यी।10. वह जगत में या, और जगत उसके द्वारा उत्‍पन्न हुआ, और जगत ने उसे नहीं पहिचाना।11. वह अपके घर में आया और उसके अपनोंने उसे ग्रहण नहीं किया।12. परन्‍तु जितनोंने उसे ग्रहण किया, उस ने उन्‍हें परमेश्वर के सन्‍तान होने का अधिक्कारने दिया, अर्यात्‍ उन्‍हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं।13. वे न तो लोहू से, न शरीर की इच्‍छा से, न मनुष्य की इच्‍छा से, परन्‍तु परमेश्वर से उत्‍पन्न हुए हैं।14. और वचन देहधारी हुआ; और अनुग्रह और सच्‍चाई से परिपूर्ण होकर हमारे बीच में डेरा किया, और हम ने उस की ऐसी महिमा देखी, जैसी पिता के एकलौते की महिमा।15. यूहन्ना ने उसके विषय में गवाही दी, और पुकारकर कहा, कि यह वही है, जिस का मैं ने वर्णन किया, कि जो मेरे बाद आ रहा है, वह मुझ से बढ़कर है क्‍योंकि वह मुझ से पहिले या।16. क्‍योंकि उस की परिपूर्णता से हम सब ने प्राप्‍त किया अर्यात्‍ अनुग्रह पर अनुग्रह।17. इसलिथे कि व्यवस्या तो मूसा के द्वारा दी गई; परन्‍तु अनुग्रह, और सच्‍चाई यीशु मसीह के द्वारा पहुंची।18. परमेश्वर को किसी ने कभी नहीं
More Episodes
(Arabic Version)- "There is a Longing in Our Hearts for You, O! Lord".mp4 //يوحنا - الفصل 1 1 فِي الْبَدْءِ كَانَ الْكَلِمَةُ وَالْكَلِمَةُ كَانَ عِنْدَ اللَّهِ وَكَانَ الْكَلِمَةُ اللَّهَ.2  هَذَا كَانَ فِي الْبَدْءِ عِنْدَ اللَّهِ.3  كُلُّ شَيْءٍ بِهِ كَانَ وَبِغَيْرِهِ لَمْ يَكُنْ شَيْءٌ...
Published 11/14/22
[1]. Arabic Gulf (خليجي) - "Invitation to Know Jesus Personally".3gp
Published 10/21/22