Episode 372 - Normal बातें । घर में पड़ी हुई चीजों का उपयोग करके हम प्रदूषण को कैसे रोक सकते हैं ?
Description
How can we prevent pollution by using things lying around in the house?
प्रदूषण को रोकने के लिए बहुत सारी चीजों का प्रयोग किया जाता है जिसमें से कुछ ऐसे तरीके हैं जो कि हमें अपने घर पर मिल जाएंगे बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे ।
मिट्टी का दिया जलाते वक्तहम घी का इस्तेमाल करें तो ज्यादा अच्छा होगा ?
तुलसी का छोटा सा पौधा अपने घर के हर एक कोने में रखना क्यों अच्छा है ?
पीपल का पेड़ हमारे लिए किस प्रकार जरूरी है कि वह प्रदूषण को कम कर सकता है ?
कौन-कौन से ऐसे पौधे हैं जिसके कारण पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती रहती है ?
कौन-कौन से ऐसे पौधे हैं छोटे-बड़े पेड़ पौधे जो की24 घंटे हमेंशुद्धऑक्सीजन देते रहते हैंऔर पर्यावरण से कार्बन डाइऑक्साइड अब्जॉर्ब करते हैं ले लेते हैं ?
यहां पर हम कई ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहे होंगे जो कि हमारे लिए बहुत जरूरी है और वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण और मिट्टी प्रदूषण यहां तक की जल प्रदूषण को भीकाम करने खत्म करने के लिएउपयोगी है और हमारे आसपास ही हैं अपने घर में देख सकते हैं चार चीजों को !
हमें यहां ध्यान देना होगा कि पर्यावरण में जो भी प्रदूषण हो रहा है उसका निपटारा कैसे करें आसानी से कैसे करें । और सही तरीके से निपटारा करना सबसे अच्छा होगा क्योंकि गलत तरीका हमेंरास नहीं आएगा हमारे लिए अच्छा नहीं होगा ।
हमें यहां ध्यान देना चाहिए कि हमारे आसपास क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है किसके कारण प्रदूषण फैल रहा है किसके द्वारा नहीं फैल रहा है ।
पॉडकास्ट एपिसोड में हम बात कर रहे होंगे कि प्रदूषण को कैसे रोके और आप सब हमारे साथ बने रहिए इसके लिए लाइक कमेंट शेयर सब्सक्राइब फॉलो फाइव स्टार रेटिंग जरूर देते रहिएगा और आप हमेशा हमारे साथ बने रहिएगा ।
घर में पड़ी हुई चीजों का उपयोग करके हम प्रदूषण को कैसे रोक सकते हैं ?
How a teacher helped children learn to study despite forgetting small things ?
जब बच्चे छोटी-छोटी चीजों को भूलने लग जाए हजार बार बताने के बावजूद तब क्या करना चाहिए किस तरीके से उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
हम सब इस पॉडकास्ट एपिसोड में यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे बच्चों को एक...
Published 11/30/24
How should a teacher ensure that a student becomes good at studies and concentrates on his studies?
पॉडकास्ट एपिसोड में हम यह देख रहे होंगे लाइव की टीचर कैसे स्टूडेंट को पढ़ रहा है पढ़ते वक्त वह कौन-कौन सी बातें कह रहा है क्योंकि सारी की सारी बातें उसे स्टूडेंट के हिसाब से की बच्चा कम से कम पढ़...
Published 11/29/24