Mahabharat Ka Mahaparv No. 1 Understanding Bharat, Mahabharat and Parv
Description
Episode 1 of the conversations between Yogita Pant and Anil Chawla is the introductory episode of this series. The episode is focussed on understanding the meaning of bharat and mahabharat. The text of Mahabharat is divided into different parvs. A parv usually refers to a festival, but it also means a book or even part of a book. The connection between parv and book is explained in this episode. The episode also explains the nature of the epic Mahabharat and also how it differs from the other ancient classic epic Valmiki Ramayan.
Production support: Friends and well-wishers.
*****
महाभारत और वाल्मीकि रामायण हिन्दू धर्म के दो मूलभूत आधार ग्रन्थ हैं। रामायण में राम के जीवन का वर्णन किया गया है। इसके विपरीत महाभारत किसी एक व्यक्ति के जीवन पर केंद्रित नहीं है। द्वैपायन कृष्ण, जिन्हें महर्षि वेद व्यास भी कहा जाता है, तथा वासुदेव कृष्ण (जिन्हें मुरलीधर, गिरिधर, गोपाल, गोविन्द, माधव इत्यादि अनेक नामों से जाना जाता है) महाभारत के सूत्रधार भी हैं और आत्मा भी। बाहरी रूप से महाभारत कुरु राजवंश में पाण्डुपुत्रों (पांडवों) और धृतराष्ट्रपुत्रों (कौरवों) के संघर्ष की कथा प्रतीत होती है। पर महाभारत एक परिवार की आपसी कलह से कहीं बड़ा है। यह ज्ञान का एक ऐसा विशाल भण्डार है जो जीवन के हर पहलू के सम्बन्ध में शिक्षा प्रदान करता है। इसमें जो संघर्ष है वह भिन्न भिन्न जीवन मूल्यों का द्वन्द्व है। जिन मूलभूत मूल्यों एवं आदर्शों के लिए राम ने रावण से युद्ध किया, उन्हीं को स्थापित करने और सशक्त करने के लिए द्वैपायन कृष्ण और वासुदेव कृष्ण भी अथक अनवरत प्रयास करते हैं। उनके इन प्रयासों की कथा ही महाभारत है। इस कथा को जान कर, समझ कर और उससे प्राप्त शिक्षा को आचरण में उतार कर हम अपने जीवन को सुखद एवं समृद्ध बना सकते हैं। समस्त सुधीजनों को अनेकानेक शुभकामनाओं के साथ यह श्रृंखला "महाभारत का महापर्व" विनम्रतापूर्वक समर्पित है।
Mahabharat and Valmiki Ramayan are the two fundamental foundation epics of Hinduism. Ramayan describes the life of Ram, while Mahabharat is not focused on the life of any one person. Dwaipaayan Krishn, who is also called Maharshi Ved Vyas, and Vaasudev Krishn (also called Muralidhar, Giridhar, Gopal, Govind, Madhav etc.) are the soul of Mahabharat and hold all the strings of the story. On surface, it appears that Mahabharat is the story of the famil