S02E25 Rajendra Nath Rehbar - Tere Khushboo Mein Base Khat
Listen now
Description
S02E25 Rajendra Nath Rehbar - Tere Khushboo Mein Base Khat प्यार की आख़िरी पूँजी भी लुटा आया हूँ अपनी हस्ती को भी लगता है मिटा आया हूँ उम्र-भर की जो कमाई थी गँवा आया हूँ तेरे ख़त आज मैं गँगा में बहा आया हूँ आग बहते हुए पानी में लगा आया हूँ तू ने लिख्खा था जला दूँ मैं तिरी तहरीरें तू ने चाहा था जला दूँ मैं तिरी तस्वीरें सोच लीं मैं ने मगर और ही कुछ तदबीरें तेरे ख़त आज मैं गँगा में बहा आया हूँ आग बहते हुए पानी में लगा आया हूँ तेरे ख़ुशबू में बसे ख़त मैं जलाता कैसे प्यार में डूबे हुए ख़त मैं जलाता कैसे तेरे हाथों के लिखे ख़त मैं जलाता कैसे तेरे ख़त आज मैं गँगा में बहा आया हूँ आग बहते हुए पानी में लगा आया हूँ जिन को दुनिया की निगाहों से छुपाए रक्खा जिन को इक उम्र कलेजे से लगाए रक्खा दीन जिन को जिन्हें ईमान बनाए रक्खा जिन का हर लफ़्ज़ मुझे याद है पानी की तरह याद थे मुझ को जो पैग़ाम-ए-ज़बानी की तरह मुझ को प्यारे थे जो अनमोल निशानी की तरह तू ने दुनिया की निगाहों से जो बच कर लिक्खे साल-हा-साल मिरे नाम बराबर लिक्खे कभी दिन में तो कभी रात को उठ कर लिक्खे तेरे रूमाल तिरे ख़त तिरे छल्ले भी गए तेरी तस्वीरें तिरे शोख़ लिफ़ाफ़े भी गए एक युग ख़त्म हुआ युग के फ़साने भी गए तेरे ख़त आज मैं गँगा में बहा आया हूँ आग बहते हुए पानी में लगा आया हूँ कितना बेचैन उन्हें लेने को गँगा-जल था जो भी धारा था उन्हीं के लिए वो बेकल था प्यार अपना भी तो गँगा की तरह निर्मल था तेरे ख़त आज में गँगा में बहा आया हूँ आग बहते हुए पानी में लगा आया हूँ This podcast is dedicated to some of the great Urdu & Hindi poets from across the globe. We are just trying to keep their work alive through our efforts of spreading their beautiful creations of all times. You can follow us on our other social media handles. YouTube: https://www.youtube.com/@baitulghazalpodcast Instagram: https://www.instagram.com/bait_ul_ghazal_/ Faceboook: https://www.facebook.com/baitulghazal To find me on all podcast platforms, follow the links here: Apple Podcast: https://podcasts.apple.com/in/podcast/bait-ul-ghazal-urdu-hindi-poetry/id1620009794 Amazon Music: https://music.amazon.in/podcas
More Episodes
S03E07 Saleem Kausar - Main Khayal Hoon Kisi Aur Ka, Mujhe Sochta Koi Aur Hai मैं ख़याल हूँ किसी और का मुझे सोचता कोई और है सर-ए-आईना मिरा अक्स है पस-ए-आईना कोई और है मैं किसी के दस्त-ए-तलब में हूँ तो किसी के हर्फ़-ए-दुआ में हूँ मैं नसीब हूँ किसी और का मुझे माँगता कोई और है अजब...
Published 03/16/24