Shaitaan | Short Review | Sajeev Sarathie | Film Ki Baat
Listen now
Description
वशीकरण का मकड़जाल .... ⭐ ⭐ ⭐   इंसान की कमज़ोरी यही है जब पैसा नहीं होता तो भिखारियों की तरह भगवान से पैसे मांगता रहता है, और जब पैसा आ जाता है तो वो पैसे को ही अपना भगवान बना लेता है।    शैतान गुजराती फिल्म वश का रीमेक है, मेकर्स ने चतुराई दिखाते हुए ओरिजनल को ओटीटी से हटा दिया ताकि एक बड़ा दर्शक समूह इसे देखने से वचिंत रहे और हिंदी संस्करण को बेहतर एंजॉय कर पाए। इसका फायदा निश्चित ही फिल्म को मिलेगा। कहानी और कांसेप्ट तो ब्रिलियंट था ही तभी रीमेक प्लान हुआ, कहानी में नयापन है तो स्क्रीनप्ले भी एकदम कसा हुआ है और हर पल आप उत्सुक रहते हैं ये जानने के लिए कि आगे क्या होगा। उपर से फिल्म की लेंथ जो मात्र 2 घंटे की है इसे कहीं भी उबाऊ नहीं होने देती।   फिल्म में प्रमुख रूप से बस 5 ही किरदार हैं और फिल्म की सफलता यही है कि इन सभी किरदारों के लिए जिन कलाकारों को चुना गया है उन सबने अपने अपने रोल को बखूबी अंजाम दिया है। माधवन की संवाद अदायगी, हाव भाव, बॉडी लैंग्वेज इतने कातिलाना हैं कि आपको उनसे नफरत हो जाए तो वहीं ज्योतिका ने एक मां के भय, उसकी असहायता, उसके गुस्से को एकदम भरपूर जिया है।    अच्छी बात ये है की अजय देवगन हीरो वाले अंदाज में कम एक पिता या फैमली मैन के रूप में ज्यादा नजर आए हैं। उनकी बेबसी वाले एक्सप्रेशंस उनकी काबिलियत दिखाते हैं, पर फिर भी उन्हें देखते हुए कहीं कहीं रह रहकर आपको दृश्यम भी याद आती रहेगी, जो एक अच्छा साइन नहीं है । दोनों बच्चों का काम लाजवाब है। मूल वश के मुकाबले थोड़ी कमतर होने के बावजूद शैतान एक अच्छी वन टाइम वॉच है।   शैतान को आप अपने नजदीकी सिनेमा घरों में देख सकते हैं।   #shaitaanmovie #ShaitaanReview #shaitaantrailer #VikasBahl #ajaydevgan #Madhavan #Jyothika #amittrivedi #sajeevsarathie https://www.instagram.com/reel/C4akT8FPgw_/?igsh=MTFybXBpMHBtZTJ0ag==
More Episodes
यूं तो वेब सीरीज की दुनिया में LGBTQ समुदाय के लिए एक विशेष स्थान देखा जा सकता है पर मर्डर इन माहिम एक ऐसी सिरीज़ है जिसकी मूल कहानी ही इसी समुदाय के इर्द गिर्द बुनी गई है। दरअसल जब तक समलौगिक यौनाचार को न्याय की नज़र में अपराध माना जाता था तब तक उन लोगों के लिए जो इस प्रवृत्ति के होने के बावजूद...
Published 05/15/24
Published 05/15/24
अंग्रेजों के दौर का लाहौर शहर जहां का रेड लाइट एरिया था हीरामंडी, वो बदनाम गलियां जहां शहर के तमाम नवाबों की शामें गुजरती हैं, जहां खुद नवाबों की माएं बहनें और बीबीयां उन्हें भेजती है ताकि औरतों के साथ रहन सहन के तौर सलीकें वो सीख सकें। जहां नवाब नई तवायफों की आमद पर पुरानी को छोड़ देते हैं तो...
Published 05/11/24