श्री घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग | Shri Ghushmeshwar Jyotirlinga
Listen now
Description
महादेव के बारह ज्योतिर्लिंग में अंतिम है घुश्मेश्वर मंदिर। यह स्थित है महाराष्ट्र राज्य में, दौलताबाद से १२ मील दूर, वेरुल गाओं के पास।  इसे घुश्मेश्वर, घुसृणेश्वर या घृष्णेश्वर भी कहा जाता है। यह भारत का सबसे छोटा ज्योतिर्लिंग मंदिर है। इस मंदिर का उल्लेख शिव पुराण और पद्म पुराण में किया गया है। 13वीं-14वीं शताब्दी में दिल्ली सल्तनत द्वारा इस स्थल को नष्ट कर दिया गया था। मंदिर का पुनर्निर्माण मराठा शासक शिवाजी के दादाजी , वेरूल के मालोजी भोसले ने 16वीं शताब्दी में करवाया था। मुगल साम्राज्य के पतन के बाद 18 वीं शताब्दी ईस्वी में इंदौर की रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा वर्तमान संरचना का निर्माण किया गया था।  Ghushmeshwar Temple is the last of the 12 Jyotirlingas of Mahadev. It is located in the state of Maharashtra, 12 miles from Daulatabad, near Verul villages. It is also known as Ghushmeshwar, Ghusrineshwar or Ghrishneshwar. This is the smallest Jyotirlinga temple in India. This temple is mentioned in Shiva Purana and Padma Purana. The site was destroyed by the Delhi Sultanate in the 13th-14th centuries. The temple was rebuilt in the 16th century by Maloji Bhosale of Verul, the grandfather of the Maratha ruler Shivaji. The present structure was built by Queen Ahilyabai Holkar of Indore in the 18th century AD after the decline of the Mughal Empire. Let us now listen to the mythological story related to this temple.
More Episodes
महादेव के बारह ज्योतिर्लिंग में ग्यारहवाँ है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग मंदिर। यह स्थित है तमिलनाडु के रमनाथम में। यह मंदिर 15 एकड़ ज़मीन पर फैला हुआ है। इसके गोपुरम बहुत  ऊंचे है। इसके इर्द गिर्द 4,000 फुट का  गलियारा  हैं, जिसमे 4,000 नक्काशीदार ग्रेनाइट के खंभे हैं - यह  दुनिया का सबसे लंबा गलियारा...
Published 02/23/23
जय भोलेनाथ।  महादेव के बारह ज्योतिर्लिंग में ग्यारहवाँ है नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर। नागेश्वर ज्योतिर्लिंग सौराष्ट्र गुजरात में  गोमती और द्वारका के बीच दारुकावन में स्थित है। नागेश्वर का पूर्ण अर्थ है- नागों का इश्वर।  1996 में सुपर कैसेट्स उद्योग के मालिक स्वर्गीय श्री गुलशन कुमार द्वारा...
Published 02/23/23