चुनावों में एआई का इस्तेमाल: जागरूकता व नई डिजिटल साक्षरता पर बल
Listen now
Description
2024 में भारत, अमेरिका, दक्षिण अफ़्रीका समेत 50 से अधिक देशों में चुनाव आयोजित हो रहे हैं, जिनमें करोड़ों वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. टैक्नॉलॉजी मामलों पर यूएन महासचिव के विशेष दूत अमनदीप सिंह गिल का कहना है कि कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) टैक्नॉलॉजी से तैयार सामग्री, डीपफ़ेक तस्वीरों, वीडियों के ज़रिये भ्रामक सूचना, जानबूझकर ग़लत जानकारी को बड़े पैमाने पर फैलाकर लोगों को भ्रमित किया जा सकता है.  उनके अनुसार, राजनैतिक प्रक्रिया के नज़रिये से यह ज़रूरी है कि तथ्यों को परखने व निर्णय लेने के लिए आम लोगों को जागरूक बनाया जाए और डिजिटल माध्यमों के प्रति नई साक्षरता का प्रसार हो. इसी क्रम में, संयुक्त राष्ट्र एक वैश्विक डिजिटल कॉम्पैक्ट को आकार देने के लिए प्रयासों में जुटा है, जोकि एक सुरक्षित व समावेशी डिजिटल भविष्य को आकार देने पर लक्षित है.
More Episodes
इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ...- दक्षिणी ग़ाज़ा के रफ़ाह में इसराइली सैन्य हमले के विरुद्ध, यूएन महासचिव ने किया आगाह- साढ़े छह लाख लोग रफ़ाह से हुए विस्थापित भोजन, स्वास्थ्य, आश्रय सेवाओं की विशाल क़िल्लत- वैश्विक आर्थिक स्थिति में हो रहा सुधार, मगर ऊँची ब्याज़ दर, कर्ज़ समेत अन्य...
Published 05/17/24
इस साप्ताहिक बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ... संयुक्त राष्ट्र में फ़लस्तीन की पूर्ण सदस्यता के लिए, यूएन महासभा में प्रस्ताव भारी मतों से पारित, सुरक्षा परिषद से पुनर्विचार करने का आग्रह ग़ाजा के रफ़ाह शहर में इसराइली बमबारी जारी और सैन्य हमले की तैयारी, हज़ारों फ़लस्तीनी फिर हुए विस्थापित अमेरिकी...
Published 05/10/24