रवीश कुमार का प्राइम टाइम : आतंक के साये में अफगानिस्तान की औरतें
Listen now
Description
दुनिया इस वक्त अफगानिस्तान को लेकर जितनी चर्चा कर रही है, उसके लिए जरूरी सूचनाओं की उतनी ही कमी है. खासकर अफगानिस्तान के आम जीवन से जुड़ी सूचनाएं बहुत कम हैं. महिलाओं के बारे में आशंकाएं जताई जा रही हैं लेकिन उनकी आवाज बाहर नहीं आ पा रही है. काबुल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान छोड़ कर भागने वालों में केवल मर्द दिखाई देते हैं. इन तस्वीरों को ठीक से देखने और समझने की जरूरत है. भागने वालों में कोई वृद्ध नहीं है. कोई विकलांग नहीं है. बच्चा नहीं है और औरतें भी नहीं हैं. दो चार की संख्या में औरतें दिखाई देती हैं. इन्हें छोड़ कर भागने वाले मर्दों के आगे कोई सुनहरी दुनिया नहीं है लेकिन वे पीछे की बदतर दुनिया में औरतों को छोड़े जा रहे हैं. मर्दों का इस तरह भागना बता रहा है कि भागने के वक्त औरतें आसानी से छोड़ी जा सकती हैं. अगर ये भागने वाले अफगान अमरीकी या विदेशी ताकतों के मददगार रहे हैं तो फिर कम से कम इनके साथ इनके घर की औरतें वहां से आ रही तस्वीरों में दिखाई दे सकती थीं.
More Episodes
पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद में देश का अब तक का सबसे बड़ा रोड शो किया. पीएम नरेंद्र मोदी का यह रोड शो करीब 50 किलोमीटर का था.
Published 12/01/22
Published 12/01/22
चीन में इस समय लोग सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. लोग सरकार की ‘जीरो कोविड नीति’ का विरोध कर रहे हैं.
Published 11/30/22