Bahurupiya | Madan Kashyap
Listen now
Description
बहुरूपिया | मदन कश्यप  जब वह पास आया तो पाँव में प्लास्टिक की चप्पल देखकर  एकदम से हँसी फूट पड़ी फिर लगा भला कैसे संभव है महानगर की क्रूर सड़कों पर नंगे पाँव चलना  चाहे वह बहुरूपिया ही क्यों न हो वैसे उसने अपनी तरफ़ से कोशिश की थी दुम इतनी ऊँची लगायी थी कि वह सिर से काफ़ी ऊपर उठी दिख रही थी बाँस की खपच्चियों पर पीले काग़ज़ साटकर बनी गदा कमज़ोर भले हो  चमकदार ख़ूब थी सिर पर गत्ते की चमकती टोपी थी चेहरे और हाथ-पाँव पर ख़ूब लाल रंग पोत रखा था  लेकिन लाल लँगोटे की जगह धारीदार अंडरवियर  और बदन में सफ़ेद बनियान उसकी पोल खोल रही थी उसने हनुमान का बाना धरा था पर इतने भर से भला क्या हनुमान लगता  वह भी इस 'टेक्नो मेक-अप' के युग में जहाँ फ़िल्मों और टीवी सीरियलों में  तरह-तरह के हनुमान उछलकूद करते दिखते रहते हैं वह भी समझ रहा था अपनी दिकदारियों को तभी तो चाल में हनुमान होने की ठसक नहीं थी। बनने की विवशता और नहीं बन पाने की असहायता के बीच फँसा हुआ एक उदास आदमी था वह  जो जीने का और कोई दूसरा तरीक़ा नहीं जानता था इस बहुरूपिया लोकतन्त्र में किसी साधारण तमाशागर के लिए बहुत कठिन है बहुरूपिया बनना और बने रहना  जबकि निगमित हो रही है साम्प्रदायिकता प्रगतिशील कहला रहा है जातिवाद समृद्धि का सूचकांक बन गयी हैं किसानों की आत्महत्याएँ  और आदिवासियों के खून से सजायी जा रही है भूमण्डलीकरण की अल्पना बस केवल बहुरूपिया है जो बहुरूपिया नहीं है!
More Episodes
मेरे बेटे | कविता कादम्बरी मेरे बेटे                                                       कभी इतने ऊँचे मत होना  कि कंधे पर सिर रखकर कोई रोना चाहे तो  उसे लगानी पड़े सीढ़ियाँ  न कभी इतने बुद्धिजीवी  कि मेहनतकशों के रंग से अलग हो जाए तुम्हारा रंग  इतने इज़्ज़तदार भी न होना  कि मुँह के बल गिरो तो...
Published 06/26/24
बाद के दिनों में  प्रेमिकाएँ | रूपम मिश्रा  बाद के दिनों में प्रेमिकाएँ पत्नियाँ बन गईं वे सहेजने लगीं प्रेमी को जैसे मुफलिसी के दिनों में अम्मा घी की गगरी सहेजती थीं वे दिन भर के इन्तजार के बाद भी ड्राइव करते प्रेमी से फोन पर बात नहीं करतीं वे लड़ने लगीं कम सोने और ज़्यादा शराब पीने पर प्रेमी जो...
Published 06/25/24
Published 06/25/24